जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के केरुवाडूंगरी पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ा लोगो का भीड़, लोगो को मिला सरकार के कल्याण कारी योजना का लाभ।
इस मौके पर विधायक संजीव सरदार,बीडीओ सच्चिदानंद महतो, सीओ, मनोज कुमार, मुखिया कान्हू मुर्मू समेत पंचायत जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें, वहीं शिविर में सभी विभाग के स्टॉल लगाया गया, जहाँ लोगो को इसका लाभ मिला, सबसे जायदा अबुआ आवास योजना स्टॉल में भीड़ देखने को मिला, वहीं राशन कार्ड, पेंसन, कृषि के स्टॉल में भी भीड़ काफ़ी देखने को मिला।



