JAMSHEDPUR : हाई कोर्ट के आदेश के बाद परसुडीह स्थित मेन रोड में स्थानीय दबंगों के कब्जे से प्लॉट संख्या 500 को कब्जा मुक्त कराया गया। हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
परसुडीह थाना अंतर्गत मेन रोड बजार के पास शिवकुमार अरोड़ा और कश्मीरी लाल अरोड़ा की खातियानी जमीन, जिसका प्लॉट संख्या 500 है, लगभग 11 डेसिमल पर उनकी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था। पिछले 40 वर्षों से इनका मुकदमा कोर्ट में चल रहा था, जहां हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच इनकी जमीन को स्थानीय दबंगों से मुक्त कराया।
इस दौरान किसी तरह की विपरीत परिस्थिति उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके।



