मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला के लिए खोला खजाना, घोड़ा बाबा मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत सोमवार को सरायकेला दौरे पर रहे जहां सबसे पहले उन्होंने सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद मुख्यमंत्री जिले के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण करते हुए सबसे पहले पौराणिक दुर्गाबाड़ी मंदिर पहुंचे एवं विधि विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. 

मुख्यमंत्री ने बाद में तितिरबिला में निर्माणाधीन जाहेरथान का निरीक्षण किया. बता दें कि करीब 3 करोड़ की लागत से तितिरविला जाहेरथान का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. उसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री गजिया बराज पहुंचे जहां उन्होंने पंप हाउस का शिलान्यास किया. उसके बाद मुख्यमंत्री गम्हरिया जाहेर थान पहुंचे जहां पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. आदिवासी कल्याण मंत्री ने जाहेरथान के सौंदर्यीकरण के लिए कल्याण विभाग की ओर से एक करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया. मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की. 

अंत में मुख्यमंत्री देर रात गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर पहुंचे, जहां आयोजित सभा में उन्होंने मंत्री चंपई सोरेन के कल्याण विभाग से एक करोड़ रुपये का फंड निर्गत किए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि घोड़ा बाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मंत्री चंपई सोरेन ने एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, ताकि इस ऐतिहासिक धरोहर को और खूबसूरत बनाया जा सके. 
 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp