झारखण्ड अधिविध परिषद् ने कक्षा 8 का परीक्षा फल किया घोषित, विनय सरदार एवं सोनू महतो को मिला A+ ग्रेड

हाता : झारखण्ड  अधिविध परिषद् ने कक्षा 8 का  परीक्षा फल घोषित कर दिया हैI पिछले साल की तरह इस साल भी  तारा पब्लिक स्कूल (हरिवंश नगर हाता) के छात्र छात्राओं ने परीक्षा में झंडे गाड़े है ।  सभी छात्र -छात्राएं ए ग्रेड से उत्तीर्ण हुए।जिसमे की विनय सरदार एवं सोनू महतो ने A+  और अनिमा पात्रा, निलेश गोप, गणेश महतो तथा सुना महाकुड़ ने A   ग्रेड लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है I

इस ख़ुशी के मौक़े में  सफल छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से बधाई देते हुए प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि यह परिणाम छात्र छात्राओं और शिक्षकों के अथक परिश्रम से हुआ है।इसके लिए छात्र -छात्राएं और शिक्षकों को बधाई देता हूं। और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें  दी ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp