झामुमो सोनारी समिति ने जाहेरथान के चहारदीवारी व सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर उपायुक्त से की भेंट

जमशेदपुर: झामुमो सोनारी शाखा समिति के द्वारा सोनारी स्थित जाहेरथान के चहारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण की मांग जिले के उपायुक्त से की गई हैं. इन्होंने कहा कि सोनारी बिरसा बस्ती जो धरती आबा बिरसा मुंडा के नाम पर बसा हैं, वहां वर्षो से जाहेरथान है. लेकिन इसके सौंदर्यीकरण एवं चारदीवारी की मांग लगातार जमशेदपुर अक्षेस से की जा रही है पर इसका कोई लाभ नहीं हुआ, साथ ही बस्ती में कई मूलभूत सुविधाओं की भी कमी हैं. इन तमाम समस्याओं के त्वरित निदान की मांग इन्होंने जिले के उपायुक्त के समक्ष रखा हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp