जमशेदपुर के क़दमा इसीसी फ्लैट परिसर के गेट नंबर दो कों बंद किये जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस के द्वारा जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात कर वापस इसे खोलवाये जाने की मांग की.
इन्होने कहा की फ्लैट परिसर के भीतर स्थित मंदिर फ्लैट बनने से पूर्व से वहाँ स्थित है और फ्लैट बाद मे टाटा कंपनी के कर्मचारियों के निवास हेतु बनाया गया, उक्त परिसर मे पहले दो गेट खुले थे लेकिन अब केवल एक ही गेट खोला गया है, इन्होने कहा की मंदिर मे लोगों की पूजा इससे बाधित हो रही है, साथ ही जो गेट खुला है उसके ठीक सामने स्कुल है और फ्लैट निवासी के अवगमान एवं स्कुल के छात्रों के अवगमान से यहाँ भारी भीड़ का सामना सभी कों करना पड़ता है, और यहाँ दुर्घटना की भी आशंका है, इन्होने कहा की जुस्को प्रबंधन से बात कर जिले की उपायुक्त दोबारा गेट नंबर दो कों खुलवाए अन्यथा आगे इनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा.



