जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज में अब होगा 27 कोर्स की जगह कुल 31 कोर्स : कोऑर्डिनेटर डॉ विजय प्रकाश

जमशेदपुर : झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी एलबीएसएम कॉलेज सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ विजय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि एलबीएसएम कॉलेज से विभिन्न कोर्स में कुल  89 विद्यार्थी अपने ऑनलाइन अध्ययन के तहत पाठ्यक्रम पूरे कर लिए हैं, उन सभी विद्यार्थियों का परीक्षण फॉर्म 16 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2023 तक भराआ या जा रहा है उसके उपरांत एडमिड कार्ड दिए जाएंगे जिसका परीक्षा केंद्र एल. बीए. सएम कॉलेज मैं ही होगा । 

उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि  27 कोर्स है जो कि अब 4 कोर्स बढ़ाए गए हैं कुल 31 कोर्स सर्टिफिकेट डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा (  लोकेशन vocation )  टेक्निकल कोर्स है ,   जो कोई भी 18 वर्ष एवं उसके ऊपर जरूरतमंद विद्यार्थी नाम आकर ले सकते हैं यह सभी कोर से पत्राचार के माध्यम से ऑनलाइन है जो कोई भी व्यक्ति  नामांकन ले सकता है , सर्विस करने वालों के लिए यह सभी कोर्स वरदान है और यह कोई भी  विद्यार्थी अपने रेगुलर कोर्स में पढ़ाई करने के साथ-साथ  पढ़ाई कर सकता है !  उन्होंने बताया कि शस्त्र 23 - 24  के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है , जो अभी 31 अगस्त 2023 तक नामांकन  ले सकते हैं , जो चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके महाविद्यालय में आकर अपना सभी कागजात की जांच करवा कर नामांकन पोर्टल  के माध्यम से ले सकते हैं ।  कोल्हान क्षेत्र के जितने भी झारखंड राज्य ओपन  यूनिवर्स के स्टडी सेंटर  है सभी की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा  एल. बीए. सएम कॉलेज जमशेदपुर में ही होगी । 

 

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp