मकर संक्रांति व टुसू पर्व से पहले हो नदी घाटों की सफाई: विद्युत वरण महतो

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक पत्र के माध्यम से मकर पर्व, टुसु के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत समस्त नदी घाटों, तालाबों, पूजा एवं मेला स्थानों की साफ सफाई एवं समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है.

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर टुसु पर्व सम्पूर्ण झारखण्ड विशेषकर पूर्वी सिंहभूम में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है. आदिवासी एवं मूलवासी समाज के लोग परंपरागत रूप से इस पर्व को सपरिवार पूरे मनोयोग से मनाते हैं. इस शुभ अवसर पर मकर संक्रांति के दिन लोग नदी घाटों अथवा ग्रामीण तालाबों में प्रातः स्नान कर भगवान सूर्य को नमन कर इस पर्व की शुरूआत करते हैं. इस अवसर पर पूरे पूर्वी सिंहभूम में ग्रामीण मेला का आयोजन किया जाता है.

इस अवसर पर सोनारी दोमुहानी, कदमा, बारीडीह, बागबेड़ा बड़ौदा घाट सहित तमाम ग्रामीण तालाबों एवं मेला स्थलों की साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने उपायुक्त को कहा कि इस संबंध में समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित स्थानीय पदाधिकारीयों (नगर निकाय/प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों) को समुचित दिशा निर्देश देना चाहेंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp