जमशेदपुर, 18 अक्टूबर। रक्तदान जागरुकता अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी कम्पोनेन्ट डोनेशन की सिंगल डोनर प्लेटलेट डोनेशन अभियान हो, जो वर्तमान में डेंगु व प्लेटलेट घटने के कारण बीमार लोगों के लिए एक वरदान के रूप में है, जिसमें प्लेटलेट डोनर के डोनेशन से प्राप्त प्लेटलेट्स से अनेकों लोगों को नया जीवन मिला है। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की प्रेरणा से टाटा स्टील कर्मी श्री अमित सिंह आज अपने कार्यक्षेत्र में रहने के बावजूद एसडीपी की एक जरूरत को पूरा करने के लिए सीधे जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में पहुंचकर अपना दूसरा एसडीपी दान किया। श्री अमित 18 बार नियमित रक्तदान भी कर चुके हैं, उनका सम्मान रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के साथ जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के महाप्रबंधक श्री संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।



