जमशेदपुर भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आज, शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा गुरुद्वारा गुरुवार को एन एच 33 स्थित डॉल्फिन क्लब एंड रिजॉर्ट डांगा में जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई है. इसके मद्देनजर  सभी तैयारियां बुधवार देर शाम पूर्ण कर ली गई हैं. भाजपा जमशेदपुर महानगर गुंजन यादव की देखरेख में एमजीएम मंडल अंतर्गत डॉल्फिन क्लब एंड रिसोर्ट जाने वाले रास्ते मानगो पुल से डिमना चौक, पारडीह  काली मंदिर से डिमना चौक एवं डिमना चौक से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते को पार्टी ध्वज, बैनर से सजाया गया है. साथ ही इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि कार्य जिला कार्यसमिति की बैठक हेतु सभी अपेक्षित भाजपा जनों को पत्र और कॉल के माध्यम से आमंत्रित किया गया है. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  मुख्यमंत्री रघुवर दास, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नरेंद्र त्रिपाठी, प्रांतीय संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, समेत अन्य प्रमुख नेतागण कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.  उन्होंने बताया कि बैठक को लेकर सभी जरूरी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है, जिला कार्यसमिति बैठक को लेकर जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है, उन्होंने बताया कि बैठक में महानगर की प्रमुख विषयों के साथ आगामी कार्यकर्ता कार्य योजना व राजनीतिक संस्थाओं पर विचार विमर्श होगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp