Jamshedpur : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए आम बजट पर संयुक्त वाम मोर्चा संतुष्ट नहीं है और आगामी दिनों मे इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति बना रही है, संयुक्त वाम मोर्चा द्वारा इसकी जानकारी जमशेदपुर मे एक वार्ता के दौरान दी गई, इन्होने बताया की केंद्र सरकार ने 12 लाख तक टैक्स माफ का मापदंड देकर जानता को केवल जानता की आखों मे धूल झोंकने का कार्य किया है जबकि हकीकत यह है की इसका लाभ केवल देश की 22 लाख जानता को ही मिलेगी, इन्होने कहा की ठीक इसके विपरित शिक्षा, स्वास्थ, किसान एवं मजदूरों के बजट मे कटौती की गई है, इन्होने कहा की देश भर मे संयुक्त वाम मोर्चा इसके खिलाफ आंदोलन कर रही है, और आगामी दिनों मे अगर केंद्र सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है तो मोर्चा सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी.



