नहीं रहे झारखंड आंदोलनकारी एवम जुझारू नेता देवाशीष नायक, अंतिम यात्रा कल रविवार को

रांची: आज सुबह करीब 7 बजे सदर अस्पताल, खासमहल, जमशेदपुर में झारखंड आंदोलनकारी एवं जुझारू नेता देवाशीष नायक का निधन हो गया. वे विगत 2 वर्षों से असाध्य रोग से पीड़ित थे.

दिवंगत देवाशीष नायक की अंतिम यात्रा कल रविवार उनके आवास से 10.30 बजे निकलेगा. फिर बिरसा नगर संडे मार्केट में उनके शव को रखा जायेगा. तत्पश्चात वहां से भुईयांडीह स्वर्णरेखा घाट पहुंचेगा. यह जानकारी उनकी बेटी ने दी है.

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp