भंडारा में गोलियों की तड़तड़ाहट: जमशेदपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा, हथियार बरामद!

जमशेदपुर के जगसलाई  थाना पुलिस ने बीते 16 अगस्त को स्टेशन रोड गुरुद्वारा के समीप ट्रांसपोर्टर अभिजीत सिंह के कार्यालय के समीप आयोजित भंडारा कार्यक्रम के दौरान हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम रॉकी मिश्रा, मोहित पांडे और राहुल सिंह है. पुलिस ने उनके पास से  चार 7.65 एमएम का गोली का खोका, फायर किया हुआ गोली का एक पिलेट और एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से मोहित पांडे और राहुल सिंह उर्फ अमित पाई का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

खबरें और भी हैं...