जुगसलाई में बाबू वीर कुंवर सिंह चौक स्थित जाम नाली की हुई सफाई

जमशेदपुर: पीयूष सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह चौक स्थित जाम नाली को सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सफाई कार्य को पूर्ण करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. उक्त स्थल पर यथाशीघ्र जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ जेसीबी, ट्रैक्टर आदि को लगाकर साफ सफाई कार्य प्रारंभ किया गया. मौके पर नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, प्रभारी कर दरोगा, सफाई पर्यवेक्षक, वार्ड जमादार अन्य अन्य मौजूद थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp