जमशेदपुर: आज 22 जनवरी को ब्रह्मर्षि विकास मंच विजया गार्डेन बारीडीह के द्वारा बड़ाबाकी में पिकनिक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ब्रम्हर्षि विकास मंच ने बड़ाबांकी में पिकनिक का आनंद उठाया. इस मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पिकनिक समारोह में विजया गार्डन ब्रह्मर्षि विकास मंच को और मजबूत करने पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में परशुराम सिंह, राजेश्वर सिंह, आर.पी. सिंह, आर.के. तिवारी, भारतजी, विकास सिंह, नीलम, बिमला सिंह, एवं समस्त ब्रम्हर्षि परिवार का योगदान रहा.