जमशेदपुर : साकची स्थित कांति गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. उपायुक्त विजया जाधव के इनपुट पर एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार, सुमित कुमार, निशा कुमारी तथा साकची थाना के पुलिस बल शामिल थे. मौके से 6 युवतियां और 4 युवक को साकची थाना भेजा गया है. पकड़े गए अधिकांश युवा बालिग हैं. एक दो लोगों का आईडी कार्ड नहीं बरामद हुआ जिसके लिए उनके अभिभावकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मौके से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई है. अबतक के जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुछ विजिटर्स से बिना आईडी प्रूफ लिए ही गेस्ट हाउस में ठहराया गया था.
उपायुक्त ने इस मामले में कहा कि गेस्ट हाउस के पास रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने सेक्स रैकेट चलाये जाने की शिकायत पहले भी की थी. आज फिर इनपुट मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर एसडीओ के नेतृत्व में टीम भेजा गया जिसने रेड डालते हुए कुछ युवाओं को पकड़ा है, पूछताछ की जा रही है. गेस्ट हाउस का मालिक फरार है. उसकी पत्नी को कस्टडी में लिया गया है. मामले में दोषियों को चिन्हित करते हुए इस रैकेट में शामिल सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने जिले के सभी होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना वैध आईडी प्रूफ के किसी भी विजिटर को ठहरने नहीं दें. जांच के क्रम में ऐसा पाया गया तो दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.



