जमशेदपुर : आज सरहुल शोभायात्रा में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए. शोभायात्रा से पूर्व पुराना सीतारामडेरा उरांव बस्ती सरना स्थल पर प्रार्थना करते हुए पूजा अर्चना की गई. यह आयोजन उरांव समाज, हो समाज, मुंड़ा समाज आदि द्वारा किया गया जिसमें समाज के हर तबके के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए.
बस्ती से पूरे शहर में सरहुल यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. प्रत्येक साल सरहुल को लेकर जमशेदपुर में मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली जाती है. सभी लोग नाचते गाते व झूमते हुए पूरे परिवार के साथ आनंद ले रहे थे। इस मौके पर श्री काले ने कहा कि प्रकृति से प्रार्थना है की सभी के जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करे.



