ॐ ब्रह्मृषि बिकाश मंच द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती मनाई गई

जमशेदपुर : गेरुवा डिमना लेक में स्थित दिनकर सेवा संस्थान नियर आशाराम बापू में ॐ ब्रह्मृषि बिकाश मंच द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्री दिनकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

मधुकर कुमार ने कहा, "राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिंदी साहित्य में एक महान कवि और लेखक थे, जिनकी कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रान्ति की पुकार है।"

इस मौके पर धंजनय राय, विकाश चंद्रा, मिथलेश जी, रामेश्वर बाबू, कौशल बाबू और एडीएम साहब उपस्थित थे।

यह समारोह राष्ट्रकवि दिनकर की स्मृति को सम्मानित करने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था।

खबरें और भी हैं...