जमशेदपुर : प्रखंड के हेंसलबील पंचायत के बड़ासिगदी निवासी स्व.दिलीप कुमार सरदार की 34 वीं पूण्यतिथि पर उन्हें पर्यावरण चेतना केंद्र स्थित निशान पर श्रधांजलि अर्पित किया गया। तदुपरांत सिधेश्वर सरदार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिधेश्वर सरदार ने कहा कि दिवगंत दिलीप सरदार जेपी आंदोलन के छात्र युवा संघर्ष वाहिनी से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को आंदोलन से जोड़ा। वे सन 1989 में विश्व साक्षरता दिवस के घोषित कार्यक्रम में बढ़चढ़ भाग लिया। स्व.सरदार साईकिल से 650 किमी घूम घूम कर पोटका, डुमरिया व मुसाबनी प्रखंड में शिक्षा का अलख जगाने का काम किए। उनके द्वारा अंतिम पंचायत समिति की बैठक तिलाईटाड़ में की थी। दुर्भाग्यवश उनकी मौत एक सड़क दुर्घटना में घायल होकर इलाज के दौरान टीएमएच मे हो गया। आज भी स्व.सरदार की सोच ग्रामीण क्षेत्र में प्रासंगिक है। इस अवसर पर हरिश सिंह भूमिज, जयपाल सरदार, रनिता सरदार, अनीता कुमारी, मेनका सरदार, मालती सरदार, बुधेश्वर सरदार, जोबा टुडू,गौरी सरदार सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित थे।



