श्रीनाथ विश्वविद्यालय / श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन दो दिवसीय 'राष्ट्रीय सेमीनार' के लिए हुआ तैयार

आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में दिनांक 28.03.2023 से 29.03.2023 तक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है । इस राष्ट्रीय स्तरीय सेमीनार का मुख्य विषय  'हायर एजुकेशन इन इंडिया पोस्ट NEP 2020: एक्सपेंशन, क्वालिटी एंड एक्सीलेंस हैं ।  इसके अतिरिक्त सेमीनार के कुछ उपविषय भी है; जैसे - उच्च शिक्षा का भविष्य और निजीकरण,  उच्च शिक्षा के मूल्यांकन में सुधार,  उच्च शिक्षा के बाहरी और आंतरिक गुणवत्ता को सुनिश्चित करना इत्यादि।

       

 इस राष्ट्रीय सेमिनार में चेयर पर्सन और को चेयर पर्सन के रूप में डॉ. संजय भुईयां डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, डॉ. मनोज कुमार एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन कोल्हान विश्वविद्यालय, डॉ. संध्या सिन्हा, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर, डॉ. सुचित्रा बेहरा डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन कोल्हान विश्वविद्यालय ,डॉ. प्रियंका प्रियदर्शनी करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर, डॉ. रंजीत प्रसाद NIT जमशेदपुर तथा डॉ. सुचेता भुईयां असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन करीम सिटी उपस्थित रहेंगे  ।

           राष्ट्रीय सेमीनार के बारे में बात करते हुए श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने कहा कि NEP 2020 का उद्देश्य शिक्षा और अधिगम है साथ ही यह परंपरागत शिक्षा प्रणाली को पूर्णत: परिवर्तित करने का प्रयास है जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ नई चीजों को  सीखने का अवसर प्राप्त हो सके, साथ ही उनके चरित्र का निर्माण भी हो सके। इसके अतिरिक्त NEP से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को अभी समझने की आवश्यकता है,  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय अपने इस राष्ट्रीय सेमीनार के द्वारा NEP में उच्च शिक्षा की स्थिति का अध्ययन देश भर से आए विद्वानों के साथ करेगा साथ ही मुझे विश्वास है कि सेमिनार के माध्यम से सेमीनार में उपस्थित लोगों को NEP 2020 से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को समझने का अवसर मिलेगा।

      श्रीनाथ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सलाहकार तथा राष्ट्रीय सेमीनार बोर्ड के सलाहकार डॉ रमाशंकर,  प्रभारी तथा परामर्शक डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट TMH,  ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देश भर से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े गणमान्य तथा विद्वान लोग पहुंच रहे हैं और जब देशभर के ऐसे विद्वान एक छत के नीचे आते हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक बातें निकल कर सामने आती हैं जो शिक्षा, शिक्षक तथा विद्यार्थियों के लिए निश्चित रूप से लाभदायक सिद्ध होता है।  श्रीनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेमीनार को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp