जमशेदपुर : ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण के कक्षा तीसरी के विद्यार्थी तन्मय धारा को राष्ट्रीय स्तर जूनियर फुटबॉल मैच के लिए चुना गया था । यह मैच का चुनाव धनबाद में हुआ जिसमें से 500 विद्यार्थियों में से 22 बच्चों को चुना गया। ये 22 बच्चे बेंगलुरु के लिए रवाना हुए जिसमें से पाँच गोलकीपर थे उन पाँच गोल कीपर में एक गोलकीपर ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी तन्मय धारा था झारखंड टीम का मैच मणिपुर टीम के साथ हुआ । बच्चों ने बहुत कुछ सीखा और इतनी छोटी उम्र में यहां तक पहुँचने के लिए हम उसके हौसले को सलाम करते हैं और उसे आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं।तन्मय धारा को ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के तरफ से अत्यंत बधाई एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएँ ।
विवरण:
- विद्यार्थी का नाम: तन्मय धारा
- स्कूल: ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल
- कक्षा: तीसरी
- चयन: राष्ट्रीय स्तर जूनियर फुटबॉल मैच
- चयन स्थान: धनबाद
- टीम: झारखंड टीम
- विरोधी टीम: मणिपुर