झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं में बढ़ा विवाद 

जमशेदपुर: झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं में विवाद बढ़ा. सालों से झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रहे कांग्रेस पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद बालमूचु ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को फटकार लगाई. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पूर्व राज्यसभा सांसद बालमूचु ने सलाह देते हुए कहा कि मंत्री पद संभालिए खिलाड़ियों के भविष्य से खेलने का काम मत करिए. जो जिम्मेवारी मिली है वह तो ठीक से संभल नहीं रहा है और हैंडबॉल एसोसिएशन में विवाद पैदा कर रहे हैं. अगर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मुझसे लड़ना है तो मंत्री पद छोड़कर आए खुले मैदान में लड़े.

बता दें कि मामला झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हुआ जहां जमशेदपुर में एक नया झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. 
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सभी डिस्ट्रिक्ट के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी का आभार व्यक्त करता हुए कहा है कि उन्होंने मुझे सर्वसम्मति से पूरा वोट दिया और अध्यक्ष पद के लिए चुना मैं ईमानदारी के साथ झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन को और सभी खिलाड़ियों को मदद करूंगा और पूरे झारखंड के गांव.गांव तक हैंडबॉल के विकास के लिए जो भी कदम उठेगा उसमें मेरा पूर्ण रुप से सहयोग रहेगा.

वहीं झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के पुराने टीम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बालमूचु ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को चुनौती दी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp