कोल्हान प्रमंडल स्तरीय क्षेत्रीय ग्राम सभा फेडरेशन की छमाही बैठक में लिया गया निर्णय, ग्राम सभा से बिना अनुमति नहीं लिए जाएंगे निर्णय

पोटका: ग्राम सभा फेडरेशन व संवाद के संयुक्त तत्वावधान में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय क्षेत्रीय ग्राम सभा फेडरेशन की छमाही बैठक पूर्णिमा बिरुली की अध्यक्षता में मंगलवार को पावरु में आयोजित किया गया. बैठक में मुख्य वक्ता के रुप में सिधेश्वर सरदार, कुमार चंद्र मार्डी, जयपाल सिंह सरदार व सालगे मार्डी उपस्थित थी. बैठक में सर्वसम्मति से चार सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. 

पारित प्रस्तावों में पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में बढ़ रही जमीन का प्लॉटिंग व लंबे समय के लिए लीज मुद्दा, बढ़ते फर्जी ग्राम सभा पर निगरानी करने, पेशा के प्रारूप ग्राम सभा फेडरेशन द्वारा तैयार कर सोशल यूनिट के जनजातीय रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक को सौंपने पर कुछ संस्थाओं द्वारा इसमें खामियां निकालने पर संस्था द्वारा जबावदेही तय कर सौंपे रिपोर्ट को लागू करने तथा गांव स्तर पर समस्या के निदान हेतु निर्णय लेना शामिल है. 

कोल्हान प्रमंडल स्तरीय से पारित प्रस्ताव को राज्यस्तरीय बैठक में प्रमुखता से रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय किया गया कि पारित प्रस्ताव को चालू विधानसभा सत्र में उठाने पर क्षेत्रवार विधायकों से वार्ता किया जाएगा. इसके पूर्व वक्ताओं ने कहा कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा से बिना स्वीकृति लिए जमीन का प्लोंटिंग, व लीज मुद्दे पर ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है. बैठक में रुपसिंह सिदू,बासंती सरदार, संगीता बिरुली, निरसो हांसदा, सलोती हेंब्रम, रुईबारी पूर्ति, अश्विनी कु.महाराणा, सुरेंद्र बिरुली, सुनाराम सरदार, गौरी सरदार, आरती सरदार, जयंती सरदार सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp