जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में पूरे राज्य के विभिन्न जिला अध्यक्ष बदले गए इधर पूर्वी सिंभूम ज़िले के भी ज़िला अध्यक्ष बदले गए,साकची स्थित पार्टी कार्यालय में नए जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी सिंभूम जिला अध्यक्ष गुंजन यादव की जगह पर पार्टी ने सुधांशु ओझा को नए जिम्मेदारी दी है,नई जिम्मेदारी मिलते ही जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा का साकची स्थित पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत हुआ जहां ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता नए जिला अध्यक्ष का स्वागत करते नजर आए, जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिपाही है, जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूरी ईमानदारी के साथ वे निभाएंगे, और पार्टी हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे



