टाटा स्टील ने जारी किया ट्रेड अप्रेंटिस का रिजल्ट, परिणाम ऐसे जान सकेंगे परीक्षार्थी

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने ट्रेंड अप्रेंटिस का रिजल्ट जारी कर दिया है. करीब 10 हज़ार लोगों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस बार का रिजल्ट गुप्त तरीके से जारी किया गया है. रिजल्ट की सूची जारी नहीं की गई है. हम अप्रेंटिस के आवेदकों को उनको मैसेज मेल पर भेजा गया है. जिसके जरिए सबको जानकारी दी गई है. सबको अलग-अलग इंटरव्यू का डेट दिया गया है. 20 से 24 फरवरी के बीच इंटरव्यू होगा. 

इस इंटरव्यू का रिजल्ट आने के बाद मेडिकल फिटनेस की जांच होगी. उसके बाद सारे मेडिकल फिट लोगों के दस्तावेजों के जांच के बाद जॉइनिंग करा दी जाएगी. इस बार की बहाली में लड़कियों को भी तरजीह दी गई है. बताया जाता है कि करीब ढाई हजार परीक्षार्थियों को बहाल किया जा सकता है. वैसे इसका असल  आंकड़ा आना बाकी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं साझा की गई है कि कितने लोगों का चयन किया गया है. इस रिजल्ट का इंतजार हजारों लोगों  काे था. इसकी परीक्षा 3 जनवरी को ली गई थी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp