जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के गुडरा नदी के किनारे कृषक मित्र के जिला अध्यक्ष आनंद दास के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कृषक मित्रों को मानदेय, प्रोत्साहन राशि समय पर न मिलने, मिट्टी जांच, आधार लिंक के अलावा अन्य कार्य भी कराया जाता है. लेकिन इसके बदले में किसी तरह का पारिश्रमिक नही मिलता. बार-बार कृषक मित्रों को छला जा रहा है. जिस कारण कृषक मित्रों का परिवार भूखमरी के कागार पर है.
इस बैठक में सभी कृषक मित्रों ने एक स्वर से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मांग किया कि उचित सम्मान तथा मानदेय लागू किया जाए. इस बैठक में निम्नलिखित कृषक मित्र उपस्थित थे. कृषक मित्र महासंघ के जिला उपाध्यक्ष फूलों कुमार साहू, फलिंदर गोप, एकलव्य मदीना, मालती महाली, प्रशांत मंडल, अंजलि माझी, शिव महाकुर, शिवचरण भगत, सीता सरदार, जनार्दन मांझी, वीरेंद्र नायक, गंगाधर महाली, पारुल महतो, सुमित्रा महतो,सक्रो मराठी, अंजलि माझी, विश्वजीत गोप,चयन कुमार मंडल, ठाकुरदास हेंब्रम, प्रशांत मंडल, मलाई साहू, गोसाई हेंब्रम के अलाव जिले के कृषक मित्र उपस्थित थे.



