जमशेदपुर (आलोक पांडे) : शहर में पहली बार ऑटो चालकों एवं उनके परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य के मद्देनजर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. समय एवं लापरवाही के कारण लोग अपनी आंखों की जांच नहीं करा पाते हैं जिसके कारण आंख से देखने में दिक्कत होती है, आंखें सही नहीं रहने के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा रहती है.
शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ, जमशेदपुर, पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से साकची-बारीडीह टेम्पो स्टैंड में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इसमें लगभग 300 लोगों के आंखों की जांच की गयी एवं 35 मोतियाबिंद के मरीज चयनित हुए जिनका ऑपरेशन 10 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा एवं निशुल्क लेंस लगाया जाएगा.
शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ के महासचिव श्याम सिंह किंकर झा, अंजनी कुमार सिंह, विरेंद्र कुमार, राजू साहू ,जितेंद्र सिंह, संदीप यादव आनंद मार्ग के समीर सरकार योगेश कुमार, राकेश कुमार एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा.