जमशेदपुर : गुरुकुल एकेडमी में मना शिक्षक दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग

 


जमशेदपुर : आज तुड़िया बेड़ा स्थित गुरुकुल एकेडमी के प्रांगण में शिक्षक दिवस सह जन्माष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुकुल विद्या ट्रस्ट के प्रमुख सलाहकार सह समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार एवं श्रीमती माला कुमारी ( मोटीवेटिवेटर सह स्पीकर ) उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। धर्मेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया 5 सितंबर को देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म तिथि मनाई जाती है ,हमारे देश में गुरु का स्थान माता-पिता से भी ऊपर है. टीचर खुद जलता है, लेकिन छात्रों की ज़िन्दगी में ज्ञान का दीपक जलाता है ।

माला कुमारी ने बच्चो को जन्माष्टमी के संदर्व में बाल कृष्ण की नटखट जीवनी को भी दर्शाया ।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक सतीश कुमार, प्रधानाध्यापिका सुश्री सुशीला बास्के तथा सहायक शिक्षिकाएं पुष्पा तांती, मुस्कान कुमारी, अंजू कुमारी एवं पूजा कुमारी उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp