हाता: एन डब्ल्यू आर कोलकाता की ओर से समाजसेवी सुनील कुमार दे को समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है. सुनील कुमार दे मुख्यतः एक साहित्यकार होते हुए भी निरंतर समाज सेवा का काम विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर का प्रचार प्रसार उनका एक महत्वपूर्ण कार्य है.
सुनील कुमार दे को यह सम्मान देने के लिए समाज के गुणीजन और प्रतिष्टित लोगों ने बधाई दी है. उनमें से तुषार कुमार दे, अरुण कुमार दे, कमलेश मिश्रा, वीथिका मंडल, सुबोध गोराई, लोकेश भकत, मधु सूदन भट्टाचार्य, राजेश राय, अनुपम कुमार भकत, काली कृष्ण पात्र, मनोज कुमार सरदार, तुषार मंडल, योगेंद्र प्रसाद, चंचल हालदार, नवरंजन भकत, डॉक्टर विकास चंद्र भकत, बिद्युत पाल, चंदना पाल, दुलाल चंद्र दास, विद्या शर्मा, राकेश मिश्रा, भबतारण मंडल, पीयूष पाल, बिभीषन सिंह, सुर्य शेखर पाठक, दिलीप मंडल, आनंद साहू, सुदीप मुखर्जी, सेलिम आज़ाद, राजकुमार साहू, रंजना साहू, बिभीषन महतो, पूजा महतो, करुणामय मंडल, गणेश कुमार सरदार, बीके चौरासिया, वीएम कंठ, गणेश झा एसपी श्रीवास्तव आदि शामिल हैं.



