जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत पोखारी के रहने वाला सुबोध गोप उम्र 20 साल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की संबंध मे बताया जाता है कि सुबोध गोप अपनी बाइक से किसी काम से कहीं जा रहा था। इस दौरान एन एच (NH)पर किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इस क्रम में पुलिस को घटना की जानकारी हुई इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया खबर मिलते ही भाजपा नेता बिमल बैठा एम जी एम अस्पताल पहुंचे एव बेहतर इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल के उच्च अधिकारियों से बात की जिसे चिकित्सकों ने टी एम एच (TMH) रेफर कर दिया है। टी एम एच पहुंचने के बाद वहां के चिकित्सको ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।



