जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र पारडीह चौक के पास मधुसूदन अपार्टमेंट में रहने वाले चंदन कुमार शनिवार को थाना में बिल्डर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत पत्र में उन्होंने बताया है कि 22 फरवरी 2022 में एक फ्लैट श्राची रियालिटी के पारडीह चौक पर बुल किया था. उसमें बिल्डर के करार के मुताबित उन्हें 2023 में फ्लैट देने का वादा किया गया था. वहीं 2022 तक हर हाल में फ्लैट की रजिस्ट्री कर देने का वादा किया गया. परंतु अभी तक बिल्डर एक भी फ्लैट पूरा नहीं कर पाया है और बुकिंग कैंसल करने की धमकी देता है. (नीचे भी पढ़ें)
कुछ दिन पहले ही बिल्डर ने 36 लाख 60 हजार 9 सौ 07 रुपये की मांग करते हुए बुकिंग कैंसल करने का नोटिस भेजा. फ्लैट नहीं मिलने की संभावना को देखते हुए चंदन कुमार ने बुकिंग कैंसल कर दी. वहीं बिल्डर ने उन्हें जमा की गयी राशि में से 1 लाख 31 हजार 1 सौ 78 रुपये काट ली. वहीं चंदन ने बताया कि करार नामा के मुताबिक बिल्डर को सूद के साथ जमा की गयी राशि बैंक में जमा
करनी थी. पैसे मिलने की उम्मीद नहीं देखते हुए बिल्डर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. ज्ञापन सौंपने में अवधेश कुमार, मनोज सिंह, जगन्नाथ मोदक और संजय सिंह शामिल रहे.



