आदित्यपुर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 

जमशेदपुर (आलोक पांडेय): इस समय पूरा का पूरा शहर अध्यात्म में लीन है. प्रतिदिन कहीं न कहीं धार्मिक अनुष्ठा किए जा रहे हैं. कहीं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ तो कहीं शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर-2 में रोड नंबर 16-17 में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जो 31 जनवरी तक चलेगा. 

कथा के पहले दिन आज 351 महिलाओं ने कलश लिए खरकाई नदी पहुंची. यहां से इन्होंने कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की. 

बनारस से आए विद्वान द्वारा कथा का आयोजन किया गया है जो प्रतिदिन दोपहर 3.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक होगा. उधर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. पहली बार आदित्यपुर-2 रोड नंबर 16-17 में इस यज्ञ का आयोजन किया गया है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp