जेम्को आजादबस्ती में 55वां महान कीर्तन समागम 25 फरवरी से, चार दीवानों में होगी गुरबाणी की अमृतवर्षा


जमशेदपुर: जेम्को आजादबस्ती गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के बैनर तले हर साल की तरह इस साल भी 55वां महान कीर्तन समागम 25 व 26 फरवरी को आयोजित किया होने जा रहा है।  धन धन बाबा दीप सिंह के शहीदी दिहाड़े को समर्पित समागम की रुपरेखा तैयार कर ली गई है।  पिछले एक महीने से सभा के नौजवान समागम को सफल बनाने की तैयारियों में लगे हुए है।  दो दिवसीय समागम में चार दीवान सुबह शाम सजाये जायेंगे, जिसमें पंथ प्रसिद्ध विद्वान शिरकत करेंगे और गुरबाणी की अमृत वर्षा बहाएंगे।  समागम की पूर्व संध्या सभा के नौजवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सदस्यों ने बताया कि दोनों दिन के चारों दीवान में करीब 40 हजार संगत के शामिल होने की उम्मीद है।  उन्होंने संगत को गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है।  समागम में गुरुद्वारा कमेटी, सिख स्त्री सत्संग सभा के साथ साथ समूह संगत का सहयोग प्राप्त है। 

सुबह नौ बजे निकलेगी शोभा यात्रा, पांच श्री अखंड पाठ की लड़ी जारी
समागम की सफलता को लेकर पांच श्री अखंड पाठ की लड़ी गुरुद्वारा में गुरुवार से चल रही है. पाठ का भोग एक साथ शनिवार सुबह नौ बजे पड़ेगा। उसके बाद गुरुद्वारा से जेम्को गुरुद्वारा मैदान में बनाये गए विशाल पंडाल तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जहां जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहेब के प्रकाश उपरांत कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। 

ये करेंगे संगत को निहाल
स्थानीय ढाढी जत्था भाई जसबीर सिंह जी, हजूरी ग्रंथी जोगिंदर सिंह जी खालसा, इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट ढाढी जत्था भाई जसवीर सिंह जी मान, भाई दलबीर सिंह जी हजूरी रागी दरबार साहेब, भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी। 

26 को तैयार होगा अमृत का बाट्टा
समागम के दौरान 26 फरवरी को गुरुद्वारा में दोपहर डेढ़ बजे से श्री गुरु गोबिंद सिंह की बख्शीश खंडे की पाहुल तैयार होगी. जहां धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के पंज प्यारे रहेंगे। संगत से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में गुरु की दात अमृत संचार करके गुरु वाले बनें. जरूरतमंदों को ककार निःशुल्क दिए जायेंगे।  केसी स्नान के साथ गुरुद्वारा साहेब पहुंचने की अपील जारी की गई है। 

ये कर रहे सहयोग
सभा के प्रधान जोरावर सिंह, जसबीर सिंह, अवतार सिंह, सुखबीर सिंह, जगराज सिंह, अमनदीप सिंह, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह आदि। 

Tags:

खबरें और भी हैं...

Whatsapp