जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अपनी तीन सूत्री मांगों के संबंध में उपायुक्त के माध्यम से देश के गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द मांग को पूरी करने की मांग की गई अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.
कुर्मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करना, कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने और भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो की प्रतिमा को संसद भवन में स्थापित करने संबंधी मांग को लेकर पूरे राज्य साथ ही साथ पड़ोसी राज्यों में भी अपनी आवाज को बुलंद करते हुए देश के गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया है. इनके प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान समय में बजट सत्र चल रहा है ऐसे में अगर इनकी मांगों को अनदेखा की गई तो 20 सितंबर 2023 को पूरे झारखंड में रेल रोकने का कार्य किया जाएगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव में कुर्मी समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देकर चोट देने का काम करेगी.



