जमशेदपुर: श्री श्री वासंती चैती दुर्गा पूजा समिति कदमा में रंकिणी मंदिर के सामने पुजा मैदान में आज मंगलवार संध्या 5 बजे वासंती चैती दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया। इस साल चैती दुर्गा पूजा पंडाल और 26 मार्च से प्रतिमा बैठा कर पूजा की जाएगी।
भूमि पूजन में पुजा समिति के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह, सदस्यगण राजेश शर्मा, शुभाशीष उपाध्याय, कमल कुमार, एस कार्तिक, सुब्रतिन राय, कुणाल, प्रियांश, सतेंदर कुमार, अशोक पांडे, राजीव कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।