जमशेदपुर: सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई। इधर सजा सुनाते ही यूथ कांग्रेस द्वारा अपना विरोध दर्ज किया जा रहा है,यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साकची गोल चक्कर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए केंद्र की सरकार पर तंज कसा।
कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को झूठा करार बताते हुए देश में महंगाई बेरोजगारी का मुद्दा उठाया इस मुद्दे को लेकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया साथ ही 2024 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लोगों को गुमराह किया गया है उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही पूरे देश में युवाओं को रोजगार मिलेगा पर ऐसा कुछ भी नहीं उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है उस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं इन्हीं सब मुद्दे को लेकर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साकची गोल चक्कर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर किया।



