184वें फाउंडर डे पर शहर दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार, 2 मार्च को टाटा स्टील के चेयरमैन करेंगे विद्युत सज्जा का उद्घाटन

जमशेदपुर: शहर में 3 मार्च को जेएन टाटा का 184वां फाउंडर डे सेलिब्रेट किया जायेगा. इसलिए जमशेदपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया. 2 मार्च को जुबली पार्क और विद्युत सज्जा का उद्धघाटन टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इसका उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद जमशेदपुर के लोगो को कई नए पार्क का भी सौगात दिया जायेगा, जिसमें जमशेदपुर नेचर ट्रेल और कोविड वॉरियर पार्क है. साथ ही साथ यह भी बताते चलें कि आम पब्लिक 3 से 5 मार्च तक इस विद्युत सज्जा का लुफ्त उठा सकते हैं. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp