जमशेदपुर: संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा की ओर से पूरे देश भर के जिला मुख्यालय पर सहारा की सहकारिता समितियों की मेच्योरिटी का भुगतान नहीं होने के कारण केंद्र सरकार के खिलाफ धरना व प्रदर्शन किया गया. इसी के तहत आज जमशेदपुर में भी उपायुक्त कार्यालय के समक्ष संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने धरना दिया.
मोर्चा ने देशभर में ये नारा बुलंद किया कि सहारा की सहकारिता समितियों का भुगतान नहीं तो वर्तमान केंद्र सरकार को मतदान नहीं. भुगतान की मांग को मोर्चा के द्वारा लगातार देशभर में धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन चलाया जा रहा है. इस संबंध में सैकड़ों पत्र भी भारत सरकार को दिये जा चुके है लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो पाया है.