श्रीनाथ विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान खूब उड़े रंग-गुलाल

जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में रंगोत्सव की धूम रही. यह होली मिलन समारोह श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग तथा स्कूल ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट ने संयुक्त रूप से आयोजित किया.

इसमें श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों तथा सहायक प्राध्यापक सम्मिलित हुए. होली मिलन समारोह का उद्घाटन श्रीनाथ विश्वविद्यालय की अधिष्ठता छात्र कल्याण (DSW) रचना रश्मि, श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय सिंह , एकेडमिक डायरेक्टर दिलीप कुमार महतो के द्वारा विद्यार्थियों के बीच रंग गुलाल उड़ा कर किया गया. 

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो ने सबको प्रेम और शांति का संदेश देते हुए कहा कि यह त्योहार मन के वैमनस्य को दूर करता है और लोगों के हृदय में प्यार को सिंचित करता है, इसलिए आप इस त्योहार में केवल रंग न खेले बल्कि इसके महत्व को भी समझें.

श्रीनाथ विश्वविद्यालय की अधिष्ठता छात्र कल्याण रचना रश्मि ने समारोह में उपस्थित लोगों से कहा की होली में आप अपने अंदर के हिरण्यकश्यप को मार कर अपने अंदर बसे हुए परमात्मा को याद रखें तभी आप सही मायने में होली का आनंद ले सकेंगे. 

श्री संजय सिंह  ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हर्षोल्लास का त्योहार है और उसे इसी तरह मनाना चाहिए तथा दिलीप कुमार महतो ने भी सभी को शांतिपूर्ण तरीके से होली का आनंद लेने को कहा. 

होली मिलन समारोह में युवाओं की धूम रही. सबके कदम डीजे की धूम पर जमकर थिरके साथ ही सभी के लिए दिन के भोजन की भी व्यवस्था रखी गई थी. 

होली मिलन समारोह में प्रबंधन की ओर से अनीता महतो, संस्थापक एवं ट्रस्टी संध्या महतो, सभी विभागों के विद्यार्थी तथा सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे. 

होली मिलन के सफल संचालन में विभागाध्यक्ष शशिकांत सिंह, सहायक प्राध्यापक सूर्य प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार तथा प्रियंका प्रियदर्शिनी का अहम योगदान रहा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp