विश्व यक्ष्मा दिवस पर 23 मार्च को साकची टीबी अस्पताल से निकलेगी जागरूकता रैली, स्कूली बच्चों, समेत निजी संस्थाएं भी होगी शामिल

जमशेदपुर: विश्व यक्ष्मा दिवस पर साकची स्थित टीवी अस्पताल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत निजी संस्थाओं के लोगों को भी शामिल किया है.

वैसे तो हर वर्ष 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता रहा है क्योंकि 24 मार्च को अवकाश होने की वजह से इस कार्यक्रम को 23 मार्च को किया जा रहा है. जहां साकची स्थित टीबी अस्पताल द्वारा सुबह जागरूकता को लेकर एक रैली आयोजित की गई है. जिसमें स्कूली बच्चों व स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत इनरव्हील क्लब के सदस्य भी शामिल होंगे. तत्पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही साथ एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न चिकित्सक टीबी बीमारी के उन्मूलन पर अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे. 

इधर इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता कर दी गई.

Tags:

खबरें और भी हैं...

Whatsapp