झारखंड जर्नलिस्ट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में बड़ी संख्या लोगों ने करवाया स्वास्थ्य जांच

चाईबासा : झारखंड वेलफेयर एसोसिएशन और डॉक्टर सौम्या सेन द्वारा रविवार को चाईबासा भगवती भवन में पत्रकारों और आम जन मानस के लिये मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया. इस कैम्प का उद्घटान चाईबासा नगर पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सतेंद्र महतो और गुदड़ी प्रखंड के बीडीओ ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर झारखण्ड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी भी मौजूद रहे. मेगा हेल्थ कैम्प के उद्घाटन सत्र में विंटेज कार रैली के विजेता गुरुमुख सिह खोखर ने कहा -यह एक अच्छी शुरुआत है. पत्रकारों को भी अपने फिटनेस का ध्यान रखना चाहिये.

वहीं गुदड़ी प्रखंड के बीडीओ महादेव महतो ने कहा-आज समय की मांग स्वास्थ्य जागरूकता है. हम समग्र विकास की बात तो करते हैं लेकिन स्वास्थ्य जागरूकता की तरफ हमलोगों का ध्यान ही नही रहता है. प. सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने कहा-झारखण्ड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन और डॉक्टर सौम्या सेन का समाज हित और पत्रकार हित मे सराहनीय कदम है. हम व्यपारी इस कार्यक्रम को और आगे बढ़ाते हुये इसे आंदोलन के रूप में आगे बढाएंगे. मुख्य अतिथि के रूप में चाईबासा नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी सतेंद्र महतो ने कहा हमारा प्रयास स्वस्थ्य सुरक्षित कचड़ा मुक्त चाईबासा बनाना है. उन्होंने कहा नगर पर्षद का मकसद लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दृष्टिगत रखना है. इसलिये मुहल्ला किलिनीक के रूप में चाईबासा में दो अटल किलिनीक का शुभारम्भ हम शीघ्र ही करेंगे.


  
झारखण्ड जर्नलिस्ट वेफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित और डॉक्टर सौम्या सेन द्वारा संचालित इस मेगा हेल्थ कैम्प में सुगर, ब्लड प्रेशर,थेरोड, लिपिड प्रोफ़ाइल के साथ लिवर जाँच मुख्य रूप से की गई. इस कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. सम्पूर्ण कोल्हान से 50 पत्रकारों के लीवर जांच भी हुई. फिटनेस हेतु विश्वप्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर सौम्या सेन ने रिपोर्ट के आधार पर अपनी दिनचर्या में बदलाव करने को कहा है. उन्होंने कहा शारीरिक श्रम मधुमेह और लीवर के लिये बहुत ही फायदेमंद है. यह दवा से भी अधिक कार्य करता है.

इस कार्यक्रम में जे जे डब्लू ए के प्रदेश महासचिव सुनील पांडे, उपाध्यक्ष मधुरेश वाजपेयी, सचिव राकेश मिश्रा, कमलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य सुनील शर्मा,पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह व अरुण कुमार सिंह प0 सिंहभूम जिले के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा,सदस्य रोहित मिश्रा ,हरि शंकर गोप  प्रदेश तकनीकी सलाह कार रोहण निषाद,प0 सिंहभूम ,राजेश निषाद प0 सिंहभूम चैम्बर के विकास ठाकुर  रत्न कुमार मुख्यरूप से मौजूद रहे .

खबरें और भी हैं...

Whatsapp