जमशेदपुर : कल पूरे जिले में नाम जांचों अभियान, अपना नाम वोटर लिस्ट में जांच ले और नाम ना मिले तो कैसे करे अप्लाई जाने

Jamshedpur: पूर्वी सिंघभूम जिले मे कल यानि 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पूनरिक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जांचो अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत सभी वोटर्स अपने अपने नाम की जाँच वोटर सूची मे कर सकते हैँ, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इसपर प्रकाश डालते हुए कहा की यह एक विशेष अभियान है जिससे सभी अपने नामों की जाँच वोटर लिस्ट मे कर सकते हैँ, साथ ही नाम जाँच के उपरांत सभी से उसे सोसल मीडिया मे हैश टैग नाम जांचो के साथ पोस्ट करने की अपील भी उन्होंने की है, उन्होंने कहा की नाम जाँच के उपरांत अगर किसी वोटर का नाम लिस्ट मे नहीं मिलता है वो वो सम्बंधित फॉर्म भरकर वोटर लिस्ट मे अपना नाम जुड़वा सकते हैँ, नाम जाँचने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप्प, इसीआई की वेबसाइट या फिर बीएलओ से भी संपर्क किया जा सकता है, वहीँ जिले मे कई पोलिंग बूथ का भी स्थानांतरण किया गया है, साथ ही 26 नये पोलिंग बूथ जिले मे बनाया गया है जिसमे जमशेदपुर पूर्वी मे 8 व जमशेदपुर पश्चिम मे 18 नये पोलिंग बूथ बनाये गए हैँ.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp