जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में निरीक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को नैक की टीम पहुंची. टीम को दूसरे दिन फिर से कॉलेज के पिछले गेट से कैंपस में प्रवेश कराया गया उसके बावजूद नैक पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश जयपुरकर जी ने छात्र संघ के पदाधिकारी से मिले छात्र संघ ने भागवत गीता देकर उनका स्वागत किया और चाय पर चर्चा करते हुए छात्र संघ के नेताओं ,कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा एवं आदिवासी छात्र एकता के नेताओं से बात की जहां उन्होंने बताया कि हमेशा से ही कॉलेज का विकास हो इसका समर्थन रहा है और करते रहेंगे।
छात्र हित और कॉलेज हित के लिए सकारात्मक बातों को रखा गया प्राचार्य के विरोध में आंदोलन के सारे दस्तावेज सोपते हुए कहा की ये प्राचार्य छात्र एवं जनजातीय छात्र विरोधी एवं भ्रष्टाचारी प्राचार्य उनके काले करतूत से और जो 5 महीना पहले आए नेक के पैसे का गबन करते हुए कॉलेज के सभी कार्य को आनंन -फानन में किया गया, वर्षा के समय में रंगरोवन से लेकर रात के समय में पेड़ कटवाने एवं जल्दबाजी में सामानों का परचेसिंग की गई, साफ सफाई तक जितने भी कार्य किए गए सब से आनिमिताओ की बू आ रही है अगर आनेवाले समय में नैक टीम उनके कार्यों से संतुष्ट न होके अच्छी ग्रेडिंग नही देती है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ प्राचार्य होंगे और विश्ववधालय को इसकी जवाब देही लेनी होगी अत:छात्रों ने कहा प्राचार्य आते जाते रहेंगे परंतु कोऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर का विकास जुग जुग तक चलता रहेगा किंतु ऐसे भ्रष्टाचारी प्रिंसिपल के रहने से कॉलेज का विकास नहीं अपितु फंड्स का दुरुपयोग एवं विनाश होगा ।
कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ बिरेंद्र कुमार ने नैक टीम से अनुरोध किया की महाविद्यालय को अच्छी ग्रेडिंग दिया जाए ये छात्रों की भविष्य की बात है।वार्ता में मुख्य रूप से इंद्र हेंब्रम, अजय होनहागा, राहुल कुमार, उपसचिव कोल्हान छात्र संघ बिरेंद्र कुमार,कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष कमल अग्रवाल, शिवम गोस्वामी, स्वपन भूमिज, , विपिन शुक्ला, अभिषेक झा, राज बंकिरा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे ।



