जमशेदपुर: कोल्हन स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट के सभी प्रतिभागियों को SSP प्रभात कुमार ने सम्मानित किया

जमशेदपुर: बीते 31 मई से 2 जून तक कोल्हन स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर जिला ओवरऑल चैंपियन  रही. जिले के 13 पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया था. इनमें 9 मेडल जमशेदपुर पुलिस ने हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. इनमें से चयनित प्रतिभागी स्टेट लेवल पुलिस ड्यूटी मीट में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र सुसेवांग से नवाजा. एसएसपी ने वैसे तमाम पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी जिन्होंने ड्यूटी मिट जिले का नाम रोशन किया उन्होंने भरोसा जताया कि स्टेट लेवल पुलिस ड्यूटी मीट में भी जमशेदपुर के प्रतिभागी अपना परचम लहराएंगे उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा जिला पुलिस के लिए गौरव का क्षण है. बता दें कि पुलिस ड्यूटी मीट के तहत वैसे प्रतिभागियों का चयन किया जाता है जो अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी बरतते हैं. कांड के उद्भेदन से लेकर हर तरह के पुलिस मैनुअल का पालन करनेवाले पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी इसमें हिस्सा लेते हैं. बेहतर अंक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को स्टेट लेवल पर अपनी योग्यता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp