जमशेदपुर: सिटी पब्लिक स्कूल सभागार में बाल संस्कार केंद्र द्वारा तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर: आज सिटी पब्लिक स्कूल के सभागार में बाल संस्कार केंद्र जमशेदपुर के द्वारा तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. बाल संस्कार केंद्र की ओर से अर्चना सिंह ने तुलसी पूजन कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर उन्होंने तुलसी पेड़ और तुलसी पत्ता के महत्व को बच्चों को बताया. बाल संस्कार के शर्माजी ने भागवद् गीता पर चर्चा की.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर सिंह ने कहा कि हर परिवार को तुलसी की पूजा करनी चाहिए और हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए. तुलसी पूजन से बच्चों में अच्छे संस्कार आते हैं. इस अवसर पर बच्चों को तुलसी रहित चॉकलेट दिया गया. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भागवद् गीता का किताब प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा देवी, सीमा सिंह, सबिता पांडेय, महेश दास, संजना कुमारी का योगदान रहा.
 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp