जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण फेज 2 के अन्तर्गत 'स्वच्छता पखवाड़ा' को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया। उपायुक्त-सह- अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया । 29 अप्रैल 2023 से 15 जून 2023 तक चलने वाले इस 'स्वच्छता पखवाड़ा' में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन विषय पर जागरूकता लाना, सभी लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना, ग्राम स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण हेतु योग्य लाभुकों की पहचान करना, ग्राम स्तर पर जल के उचित उपयोग पर बल देना जैसे विषयों को लेकर प्रशासन की टीम लोगों के बीच जाएगी । उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि इस मुहिम की सफलता समस्त नागरिकों की जागरुकता पर निर्भर है। जब तक लोग साफ-सफाई पसंद नहीं होंगे, प्रशासनिक प्रयास नाकाफी होंगे। गांवों को 1 स्टार, 3 स्टार और 5 स्टार घोषित करते हुए ODF Plus गांव बनाना स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि आइए इस मुहिम में अपनी व्यापक सहभागिता दिखाते हुए अपने गांव-पंचायत को स्वच्छ बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें । उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ को निदेश दिया गया कि विकास योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने वाले मुखियागण को चिन्हित करें, उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहत करें। 'स्वच्छता पखवाड़ा' अभियान के दौरान वैसे ग्रामों को चिन्हित किया जाएगा जहां सोकपिट, नाडेप, नाली का निर्माण हुआ है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए SBM(G) के तहत यह कार्य कराये जाएंगे ।
'स्वच्छता पखवाड़ा' के दौरान की जाने वाली गतिविधियां निम्नवत हैं-
- 2 मई 2023 को सभी प्रखंड में होगा प्रखंड स्तरीय कार्यशाला ।
- 3 मई 2023 को श्रम दान, संग्रहण एवं पृथक्कीकरण कार्यक्रम ।
- 4 मई 2023 को स्वच्छता रैली एवं रात्रि चौपाल ।
- 5 मई 2023 से 10 मई 2023 तक ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अन्तर्गत विभिन्न संरचनाओं का निर्माण ।
- 11 मई 2023 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन ।
- 12 मई 2023 को विद्यालय स्तर पर स्वच्छता/ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन विषय पर प्रतियोगिता ।
- 13 मई 2023 को ओडीएफ प्लस गांव घोषित करने की तैयारी ।
- 15 मई 2023 को जिला स्तर पर अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखियागण को सम्मानित किया जायेगा ।
निदेशक एनईपी के द्वारा अभियान को सफल बनने हेतु सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया । कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। कार्यशाला में निदेशक एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, कार्यपालक अभियन्ता जमशेदपुर श्री अभय टोप्पो, व आदित्यपुर श्री जेसन होरो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी जिला समन्वयक SBM(G), डीपीएम पंचायती राज, सभी प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर इस कार्यशाला में उपस्थित हुए।



