जमशेदपुर: युवा दिवस पर राष्ट्रीय युवा शक्ति जमशेदपुर महानगर द्वारा जुगसलाई बलदेव बस्ती में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक बाजपेई उपस्थित थे. श्री बाजपेई ने विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और ज्ञान की शक्ति क्या होती है उसके संदर्भ में अपने विचार रखे.
इस अवसर पर बच्चों को कॉपी और पेंसिल प्रदान किया गया. राष्ट्रीय युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि युवाओं को विवेकानंद जी की तस्वीर पर सिर्फ माल्यार्पण ही नहीं करना चाहिए बल्कि उनके बताए हुए आदर्शों पर चलकर नई क्रांति लानी चाहिए तभी जाकर हम सही मायने में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शक्ति द्वारा समय-समय पर इस तरह का कार्य जारी रखेंगे. कार्यक्रम में स्थानीय बस्ती वासियों के अलावा मुख्य रूप से गुरमीत सिंह भामरा सन्नी, हेमंत अग्रवाल, मोहित गुप्ता, विनय कुमार, निखिल गुप्ता, आकाश कुमार, अमित आदि बलदेव बस्ती के मुखिया एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.



