जमशेदपुर मे मजदूर नेता रहे स्वर्गीय कॉमरेड केदार दास के पुण्यतिथि पर जिला ऐटक द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस दौरान शहीद बेदी पर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद साकची गोलचक्कर पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया जहां सभी ने स्वर्गीय कॉमरेड केदार दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मजदूर हितों के रक्षा का संकल्प लिया, मौके पर ऐटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया की कॉमरेड केदार दास ने मजदूर हितों की रक्षा हेतु अपने प्राणो की आहुति दी थी, आज उन्हें याद करते हुए हम सभी मजदूर हितों की रक्षा का संकल्प लेते हैँ, उन्होने कहा की शहर मे मौजूद टाटा कंपनी लगातार ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही और स्थाई मजदूरों की छठनी हो रही है, देश भर मे सरकारी उपक्रम निजी हाथों मे जा रहे हैँ और ऐटक इसके खिलाफ देश भर मे आंदोलनरत है और यह सिलसिला जारी रहेगा.



