पोटका : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शून्य काल में प्रश्न उठाया की पीडीएस डीलर को आवंटन स्वरोजगार को ध्यान में रखकर आवंटित किया जाता है. पूर्व में जिस अनुज्ञप्ति धारी का निधन 60 वर्ष के बाद होता था, भरणपोषण के लिए किसी परिवार को अनुज्ञप्ति मिल जाता था. अभी यह व्यवस्था समाप्त हो गया है, इसलिए पूर्व की तरह ही 60 वर्ष के बाद वाले को भी अनुकंपा घोषित उम्मीदवार को अनुज्ञप्ति दी जाए.



