JAMSHEDPUR : धतकीडीह मेंखुल रहा है सोनी संस ज्वेलर्स शोरूम , 25 जनवरी को होगा उद्घाटन

JAMSHEDPUR : धतकीडीह में सोनार लाइन स्थित सोनी संस ज्वेलर्स शोरूम में खुल रहा है। 25 जनवरी को इस शोरूम का उद्घाटन होगा। उद्घाटन सोनी संस ज्वेलर्स के मालिक अनीश सोनी की माता ललिता देवी के कर कमलों से होगा। इस शोरूम में जेवरात के मेकिंग चार्ज पर भारी छूट दी जा रही है।

सोने के जेवरात के मेकिंग चार्ज पर 45 फीसद , चांदी के गहने के मेकिंग चार्ज पर 70% और डायमंड के आभूषण के मेकिंग चार्ज 80% की छूट दी जा रही है। ये छूट सोनी संस ज्वेलर्स के धतकीडीह शोरूम के लिए है। इस शोरूम पर सोने, चांदी और डायमंड की ज्वेलरी उपलब्ध है। सोनी संस ज्वेलर्स के मालिक अनीश सोनी ने बताया कि उनके यहां शादी, ब्याह और हर तरह के त्यौहार व अन्य अवसरों के लिए गहने उपलब्ध हैं। उक्त उत्पादों की श्रृंखला में मुंबई, गुजरात और केरल के एक्सक्लूसिव ज्वेलरी कलेक्शन भी उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि उनके शोरूम में मौजूद जेवरात देश के सभी प्रांत के रहने वालों को पसंद आएंगे। उन्होंने बताया कि धतकीडीह में खुलने वाला यह उनका तीसरा शोरूम है। उनका पहला शोरूम कदमा में खुला था। दूसरा शोरूम ओल्ड पुरुलिया रोड के अजवा बुर्ज मॉल में है और यह तीसरा शोरूम है। गौरतलब है कि सोनी संस ज्वैलर्स जमशेदपुर में एक भरोसेमंद नाम है। इन्हें ज्वेलरी व्यवसाय में 20 साल से अधिक का अनुभव है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp